हिजाब उसकी तहज़ीब थी, वो लड़की बुर्के वाली थी..Love shayari

हिजाब उसकी तहज़ीब थी, वो लड़की बुर्के वाली थी 
आयत कुरान की पढ़ती थी, वो रोजे रखने वाली थी 

वो काली काली आँखों वाली, वो सुरमा काजल वाली थी
मैं दोहे कविता वाला था, वो शायरी गज़ल वाली थी 

मन्दिर की आरती वाला था मैं, वो मस्जिद की अजान वाली थी 
मैं पवित्र गीता वाला था, वो पाक कुरान वाली थी 

कसूर इतना सा था मेरा उसने मुझे बताया था 
वो अल्लाह की बनावट थी मुझे ईश्वर ने बनाया था।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ